उज्जैन। Pandit Dhirendra Shastri on Waqf Board : पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आईसीसी24 पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस दौरान वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत अच्छा है कि वक्फ बोर्ड से जमीन छुटनी चाहिए। ये बहुत बड़ा लैंड जिहाद है। ये प्रायोजित लैंड जिहाद है। ये इस देश में विचित्र भयावह स्थिति खड़ी कर देंगे।
Pandit Dhirendra Shastri on Waqf Board : आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड के खिलाफ कोई निर्णय नहीं आया तो यह देश में विचित्र स्थिति खड़ी कर देंगे। कल की दिन यह मंदिरों की जमीनों पर कब्जा कर लेंगे। हिंदुओं को एक करने के लिए जात-पात भेदभाव मिटाने के लिए करो या मरो की बारी है क्योंकि भारत पर संकट भारी है। इसलिए हम लोगों को बटना नहीं है जो बटेगा वह कटेगा। हम एक नहीं 4-4 करेंगे। 9 दिन तक 160 किमी यात्रा हिंदुओं को जोड़ने के लिए करेंगे।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
2 hours ago