भोपाल। New Chief Secretary of MP : मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का चयन हो गया है। 1989 बैच के IAS अधिकारी और वर्तमान में सड़क परिवहन विभाग के सचिव अनुराग जैन को एमपी मुख्य सचिव के पद के लिए नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि आज मुख्यसचिव अनुराग जैन पदभार संभालेंगे। अनुराग जैन 35वें मुख्यसचिव होंगे। 12 साल बाद एमपी के मूल निवासी IAS अधिकारी मुख्यसचिव बन रहे है। अनुराग जैन ग्वालियर के मूल निवासी हैं।
– जन्मतिथि: 11 अगस्त 1965
– मूल निवासीः ग्वालियर, मध्यप्रदेश…
– एजुकेशनः बी.टेक. (ऑनर्स) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग…
– लोक प्रशासन में एम.ए., मैक्सवेल स्कूल, सिरैक्यूज विश्वविद्यालय, यूएसए…
– आईएएस में अपॉइंटमेंट की तारीख: 21 अगस्त 1989….
– पुष्टिकरण की तारीख: 21 अगस्त 1991…
– वरिष्ठ वेतनमान: जुलाई 1993…
– चयन ग्रेड: 1 जनवरी 2002….
– सुपरटाइम स्केल: 1 जनवरी 2005….
– पीएस श्रेणी: 1 फरवरी 2013….
– सहायक कलेक्टर, सागरः 6 जून 1990 से 26 अगस्त 1991….
– एसडीओ, खुरई: 27 अगस्त 1991 से 14 अक्टूबर 1992..
– एसडीओ, जावराः 28-अक्टूबर 1992 से 14 जुलाई 1993…
– अतिरिक्त कलेक्टर, कांकेर: 19 जुलाई 1993 से 1 सितंबर 1994…
– परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, छिंदवाड़ाः 7 सितंबर 1994 से जुलाई 1995…
– परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, भोपालः जुलाई 1995 से जून 1996..
– परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, दुर्गः जून 1996 से जुलाई 1997…
– कलेक्टर, मंडला: 14 जुलाई 1997 से जून 1999…
– कलेक्टर, मंदसौर: 22 जून 1999 से 10 जुलाई 2001….
– कलेक्टर, भोपाल: 16 जुलाई 2001 से जनवरी 2004….
– आयुक्त सह निदेशक, म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कं, जबलपुरः 20 जनवरी 2004 से अगस्त 2004…
– आयुक्त सह निदेशक, आईईसी ब्यूरोः 5 जुलाई 2005 से 12 सितंबर 2005….
– आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं: 23 सितंबर 2005 से दिसंबर 2005…
– मुख्यमंत्री के सचिवः 6 दिसंबर 2005…
– सचिव, म.प्र. सरकार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभागः 11 जून 2007 से 27 जून 2011….
– संयुक्त सचिव, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्लीः 29 जून 2011 से 05 जनवरी 2015…
– संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्लीः 01 जनवरी 2015 से…
– प्रमुख सचिव, म.प्र. सरकार, वित्त विभागः 28 जुलाई 2018 से…
– विशेष अधिकारी, विशेष आयुक्त (समन्वय), म.प्र. भवन, नई दिल्लीःमई 2020 से…
– अनुराग जैन 2020 से लगातार केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे है…अलग अलग मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर रहे कल उन्हे केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया….