अनूपपुर। जिले की कोतमा नगर पालिका के कर्मचारी और कब्जे धारी के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका के कर्मचारी कब्जे धारी के घर के समक्ष मारपीट करते नजर आ रहे हैं। कब्जे धारी का कहना है, कि नोटिस देने के नाम पर नगर पालिका द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है।
अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका के कर्मचारी और कब्ज धारी के बीच मारपीट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसके बाद थाना कोतमा में मामला पंजीबद किया गया है। अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका अंतर्गत नगर पालिका के सामने कई वर्षों से कब्जा कर रहने वाले व्यक्तियों को नगर पालिका के कर्मचारी नोटिस देने गए थे, जहां किसी बात को लेकर कब्जाधारी और नगर पालिका कर्मचारी के बीच गहमागहमी का माहौल हुआ। इस बीच नगर पालिका के कर्मचारी और कब्जा धारकों के बीच मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।
वीडियो वायरल होने के बाद नगर पालिका के द्वारा थाने में पहुंचकर मामला पंजीकृत कराया गया है। वहीं, कब्जाधारी पक्ष से भी शिकायत की गई है, जिस पर थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने की बात कही गई है। वहीं, नगर पालिका के समक्ष घर बना कर रहने वाले श्रीराम गुप्ता और उनके परिवार का कहना है कि नगर पालिका द्वारा जबरन बिना सूचना के घर की दीवार गिराई जा रही थी, जिसको लेकर विरोध किया गया और विरोध में नगर बाल कर्मचारियों द्वारा मारपीट की गई, इसके साथ ही घर की लाइट काट दी गई है। वहीं, पुलिस द्वारा कब्जे धारी के पक्ष से किसी प्रकार की कार्यवाही अब तक नहीं की गई है, जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कही है।