रामभुवन गौतन, अनूपपुर:
Anuppur Road Accident: अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। अनुपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर-जैतहरी मुख्य मार्ग लपटा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
जिला चिकित्सालय किया रेफर
जानकारी के अनुसार वेंकटनगर की ओर से जा रही वाहन क्रमांक MP-65-GA-2764 (छोटा हांथी) ट्रक क्रमांक MP-65-H-0296 से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें मृतक प्रवीण अग्निहोत्री उर्फ (श्याम जी) उम्र लगभग 45 वर्ष वार्ड नं 7, मो. सलीम उम्र लगभग 50 वर्ष वार्ड 8 दोनों जैतहरी के निवासी हैं। साथ ही 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
Anuppur Road Accident: घटना की सूचना मिलते ही जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल एवं वेंकटनगर चौकी प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा सहित डायल 100 के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर 15-20 मिनट तक जाम लगा रहा, जिसके बाद वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाल कर डायल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेजवाया गया।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
3 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
10 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
12 hours ago