Ayodhya Ram Mandir News : अयोध्या। रामजन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण के लिए खून पसीना एक करने वालों में वो सैकडों कारीगर भी शामिल हैं जो नब्बे के दशक से लगातार, पत्थरों को तराश रहे हैं। अयोध्या की मन्दिर निर्माण कार्यशाला में पत्थरों को खूबसूरती से तराशने के इस काम मे अब युद्धस्तर की तेजी नज़र आ रही है। यूं तो इन कारीगरों में से कोई पहले तो कोई बाद में इस रामकाज में जुटा लेकिन इन सबके प्रमुख 84 साल के अनूभाई सोमपुरा हैं जो 33 साल पहले इसी काम के लिए अयोध्या आए थे।
Ayodhya Ram Mandir News : बताते हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए तराशे जा रहे पत्थरों पर पहली छेनी गुजरात के इन्हीं अनूभाई सोमपुरा ने चलाई थी। अनूभाई बताते हैं कि उन्हें एक आर्किटेक्ट ने गुजरात से इसी काम के लिए अयोध्या भेजा था लेकिन वो राममन्दिर निर्माण का सपना देखते देखते रामनगरी के ही हो गए। अब जब मन्दिर निर्माण हो रहा है तो इस काम मे लगे अनूभाई की उम्र 45 से बढ़कर 84 साल हो गई है।
अनूभाई अब मन्दिर निर्माण कार्यशाला में सुपरवाइजर हैं जो कहते हैं कि उनका ऐसा सपना साकार हो गया है कि अब उन्हें मौत भी आ जाए तो वो खुश ही रहेंगे। हालांकि अयोध्या पहुंची हमारी टीम ने अनूभाई सोमपुरा को लम्बी उम्र की शुभकामना दी और उस कार्यशाला का भी जायज़ा लिया जहां राममन्दिर निर्माण के लिए पत्थर सन 1990 से तराशे जा रहे हैं।
Murder Viral Video : जेल से रिहा कैदी की सरेआम…
4 hours ago