छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां असमाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। इस पूरे मामले में लोगों में काफी आक्रोश देखा गया और देर रात थाने का घेराव कर दिया। वहीं आज बाजार को बंद किया गया है साथ ही भारी पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। बता दें कि घटना को लेकर जुन्नारदेव में हंगामा जारी है। ये पूरी घटना जुन्नारदेव शहर के वार्ड नंबर 8 के मंदिर की है।
बता दें कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। यह खबर शहर में फैलते ही हिन्दू धर्म के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इस घटना का कड़ा विरोध जताया है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, प्रभारी डीएसपी राजेश कुमार बंजारा घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इधर प्रशासन ने एहतियात वरतते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Follow us on your favorite platform: