श्योपुरः leopard Uday died in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए एक और चीते की मौत की खबर है। इस चीते का नाम उदय है और इसे कल ही शिवपुरी जिले से रेस्क्यू करके वापस लाया गया था। हांलांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत का कारण क्या है। इधर मौत की सूचना मिलने के बाद से कूनो नेशनल पार्क में अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। भोपाल और ग्वालियर से भी अधिकारी कूनों पहुंच रहे हैं।
Read More : इस खास योग से इन राशि वालों का चमक सकता है भाग्य, तरक्की के प्रबल योग के साथ होगा आकस्मिक धनलाभ
leopard Uday died in Madhya Pradesh इस मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक अन्य चीते उदय की कूनो नेशनल पार्क में बीमार पाए जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।’
Read More : सैकड़ों परिवारों ने की हिंदू धर्म में वापसी, धर्म के प्रति निष्ठा रखने की शपथ भी दिलाई
27 मार्च को 5 साल की मादा चीता साशा की मौत हुई थी। साशा किडनी संक्रमण से पीड़ित थी। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 18 बचे हैं।
Madhya Pradesh | Another Cheetah, Uday, who was brought from South Africa, has died during treatment after he was found sick at Kuno National Park. Reason for death is yet to be ascertained: MP Chief Conservator of Forest JS Chauhan pic.twitter.com/JE5mZnxrIM
— ANI (@ANI) April 23, 2023
विजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
10 hours ago