पाकिस्तान गई अंजू का नसरुल्ला के साथ प्रीवेडिंग वीडियो वायरल, नाम बदलकर किया निकाह |

पाकिस्तान गई अंजू का नसरुल्ला के साथ प्रीवेडिंग वीडियो वायरल, नाम बदलकर किया निकाह

Anju Nasrullah Pre-Wedding VIDEO

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 07:40 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 7:39 pm IST

Anju Nasrullah Pre-Wedding VIDEO: पाकिस्तान गई अलवर की अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर ली है। अंजू ने ईसाई धर्म छोडक़र इस्लाम धर्म अपनाया है और अपना नाम फातिमा रख लिया गया है। अंजू और नसरुल्लाह की शादी दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई। शादी के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए।

बता दें कि अंजू का जन्म उतर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह अलवर के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रहती थी। इसके दो बच्चे हैं। नसरुल्लाह और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। बीते दिन ही नसरुल्लाह ने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है और अंजू वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी।

अब दोनों की शादी करने की खबर सामने आई है। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है। अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे के कबाइली जिले ऊपरी दीर में नसरुल्लाह से मिलने गई थी। अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। अंजू के पति अरविंद भिवाड़ी में रहते हैं। अरविंद का कहना था कि उनकी पत्नी गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन बाद में परिवार को जानकारी मिली कि वह पाकिस्तान पहुंच गई है।

 
Flowers