चित्रकूट।Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodaya Vishwavidyalay: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के दीक्षांत प्रांगण में परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुआ। कुलाधिपति और दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल एवं मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 26 छात्रों को शोध उपाधि व 32 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और एक विद्यार्थी को नानाजी मेडल मंच से प्रदान किया।
इसी कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से पीएचडी करने वाले छात्र अनिल कुमार शुक्ला को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल एवं उच्चशिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हाथों द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। अनिल कुमार शुक्ला ने ”बघेलखण्ड की पत्रकारिता में लोकजीवन:एक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य संपन्न किया है। अनिल कुमार शुक्ला वर्तमान समय में रायपुर में रहते हुए प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान IBC24 में कार्य कर रहे हैं। इसके पूर्व अनिल कुमार शुक्ला ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ही मास्टर ऑफ फिलॉसफी (M.Phil) भी पूरा किया है। इसके पहले वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रानिक मीडिया से अपनी स्नातकोत्तर उपाधि पूरी की थी। यहां पर भी उन्हे तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था।
Mahatma Candhi Chitrakoot Gramodaya Vishwavidyalay: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बारहवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दीक्षांत उद्बोधन दिया। कुलगुरू प्रो. भरत मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन और प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपाधि धारकों को दीक्षांत शपथ भी दिलाई। दीक्षांत शोभायात्रा का नेतृत्व कुलसचिव नीरजा नामदेव ने किया।