मप्र के छिंदवाड़ा जिले में निर्माणाधीन कुआं धंसा; तीन लोग मलबे में फंसे |

मप्र के छिंदवाड़ा जिले में निर्माणाधीन कुआं धंसा; तीन लोग मलबे में फंसे

मप्र के छिंदवाड़ा जिले में निर्माणाधीन कुआं धंसा; तीन लोग मलबे में फंसे

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 08:43 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 8:43 pm IST

छिंदवाड़ा (मप्र), 14 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के एक गांव में मंगलवार को एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से एक महिला समेत तीन लोग मलबे में फंस गए।

पुलिस अधिकारियों बताया कि घटना खुनाझिर खुर्द गांव में देर शाम हुई और बचाव अभियान जारी है।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने कहा कि तीनों लोग जीवित हैं और उन्हें मलबे से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है।

उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन कुएं के ढहने की जानकारी मिलने के बाद राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं तथा मशीनों का उपयोग करके बचाव अभियान शुरू किया।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers