Amit Shah Visit MP : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। रविवार को अमित शाह खजुराहो, उज्जैन और रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अमित शाह सोमवार को इंदौर संभाग सहित ग्वालियर-चंबल में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन जमा करने की आज आखिरी तारीख है। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा होंगे।
Amit Shah Visit MP : रविवार को अमित शाह खजुराहो, उज्जैन और रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अमित शाह सोमवार को इंदौर संभाग सहित ग्वालियर-चंबल में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे।