भोपाल। Amit Shah Visit In MP मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारियों में लग गए है। जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पार्टी को मजबूत कर रही है वहीं दूसरी ओर ये चुनाव भाजपा के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों को लगातार दौरा जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर आज गृह केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारियों हो चुकी है। इस दौरान शाह MP बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ चुनावी मंथन करेंगे। साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर भी बैठक करेंगे।
Amit Shah Visit In MP इस दौरान CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य अन्य नेता मौजूद रहेंगे। शाह के साथ होने वाली इस बैठक में MP बीजेपी के चुनावी मुद्दे तय हो सकते हैं। वहीं अमित शाह चुनावी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे सकते हैं। साथ ही समितियों के गठन के लिये तय नामों पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा पिछली बैठक में दिए गए टास्क की रिपोर्ट लेंगे। जिसके बाद आज रात में अमित शाह भोपाल में ही रुकेंगे।
जानकारी के अनुसार शाह नई दिल्ली से आज शाम 7.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। शाह रात 11.35 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताल से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर नई दिल्ली जाएंगे।
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
12 hours ago