Amazing view in Narmada river of the state, different message of patriotism

प्रदेश के नर्मदा नदी में दिखा अद्भूत नजारा, देशभक्ति का दिया अलग ही संदेश..

Tricolor Campaign: तिरंगा अभियान को लेकर खरगोन जिले के महेश्वर स्थित नर्मदा नदी में अलग ही नजारा देखने को मिला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: August 3, 2022 11:23 am IST

खरगोन। Tricolor Campaign: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान के संदेश के बाद इस अभियान में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे है। वही तिरंगा अभियान को लेकर खरगोन जिले के महेश्वर स्थित नर्मदा नदी में अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां महेश्वर स्थित नर्मदा नदी की लहरों के बीच नाविकों द्वारा अपनी अपनी नाव के माध्यम से देश भक्ति का अलग ही संदेश दिया।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

एक दिन में सिर्फ टेस्ट करनी होगी इतनी कैंडी, सालाना होगी लाखों की कमाई, यह कंपनी दे रही ऑफर

Tricolor Campaign: महेश्वर में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत नर्मदा नदी में नगर परिषद महेश्वर और नोका विहार समिति के माध्यम से नाव रैली निकाली गई । जिसमें करीब 40 नावों के माध्यम से रैली का आयोजन कर केवट समाज के लोगो ने सभी नावों में सम्मान के साथ तिरंगा फहराया। इस दौरान बड़ी संख्या में महेश्वर पहुँचे श्रद्धालुओं ने देश भक्ति के इस अद्भुत संदेश पर अपनी खुशी जताई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें