Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा में खिलेगा कमल या कांग्रेस मारेगी बाजी? आज होगा फैसला, कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

अमरवाड़ा में खिलेगा कमल या कांग्रेस मारेगी बाजी? Amarwara By Election Result, Amarwara Upchunav ke Parinam, Amarwara Chunav Result

भोपालः Amarwara Upchunav Result मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। यहां 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। छिंदवाड़ा के पीजी कॉलेज में मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मतगणना 20 राउंड में पूरी होगी। EVM के मतों की गणना के लिए 17 टेबल और डाक मत पत्र की गणना के लिए 4 टेबल निर्धारित किया गया है। वोटों की गिनती के लिए 75 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Read More : Student dies in Kanya Pota Cabin bijapur : कन्या पोटाकेबिन में छात्रा की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम 

Amarwara Upchunav Result छिंदवाड़ा जिले की इस अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर उपचुनाव सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है। छिंदवाड़ा ही प्रदेश में एक मात्र जिला ऐसा है, जहां की सभी सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस दो चुनाव (2018 और 2023) से जीत रही है। छिंदवाड़ा जिले भाजपा के लिए हमेशा से बड़ी चुनौती रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ यहां से नौ बार सांसद रहे और दो बार उनकी पत्नी अलका नाथ और बेटे नकुल नाथ ने लोकसभा में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

Read More : Shri Ramlala Darshan: आज अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ अयोध्या जाएंगे सीएम साय, करेंगे ‘भांचा राम’ के दर्शन

लोकसभा चुनाव हार गई थी कांग्रेस

मई में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी इस परंपरागत सीट को भी हार गई। चुनाव के दौरान ही अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। सीट रिक्त होने से यहां दस जुलाई को उपचुनाव कराया गया। इसमें भाजपा ने कमलेश शाह को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस ने धीरन शा इनावती पर दांव लगाया।

332 बूथों की वोट गिनने 17 टेबल्स

अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 332 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जहां मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 17 टेबल्स एवं पोस्टल बैलेटस् की मतगणना के लिए 4 टेबलें लगाई जाएंगी। मतगणना लगभग 20 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी। प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाईजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग स्टॉफ तथा माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। यानी 75 कर्मचारी मतगणना कराएंगे।

Read More : Shiv Yog : आज बन रहा है शिव योग, इन 3 राशि वालों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, चारों ओर से होगी धन की बारिश

मतगणना स्थल त्रि-स्तरीय सुरक्षा

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा। प्रथम एवं द्वितीय स्तर का रेण्डमाईजेशन हो चुका है। तृतीय रेण्डमाईजेशन 13 जुलाई को सुबह 5 बजे किया जायेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp