Alleged terrorist of PFI arrested from Sheopur : भोपाल। मध्यप्रदेश की से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला श्योपुर से PFI का कथित आतंकी गिरफ्तार किया गया है। बता दूं कि प्रदेश में NCHRO का अध्यक्ष था। भोपाल में धरपकड़ के बाद श्योपुर जिले में पनाह ली थी। ATS ने श्योपुर से PFI के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। ATS ने आज वासिद खान को NIA कोर्ट भोपाल में पेश किया।