Reported By: Vijit Rao
,वैभव शर्मा, अलीराजपुर: Muslim Family Accept Hinduism आज 22 जनवरी को पूरा देश अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में डूबा है। वहीं अलीराजपुर में एक मुस्लिम परिवार आज सनातन धर्म अपनाने का निर्णय ले कर भगवान राम की प्रतिमा के समक्ष हिंदू धर्म में शामिल हुआ है।
Muslim Family Accept Hinduism परिवार के मुखिया पीरू भाई ने इसे मौक़े पर आईबीसी24 से ख़ास चर्चा में बताया कि उनके पूर्वज हिंदू ही थे लेकिन किसी मजबूरिवश वे लोग धर्म परिवर्तित कर मुस्लिम हो गये थे, लेकिन आज उन्होंने पूर्वजों की ग़लतियों को सुधारते हुए विधिवत हिंदू धर्म अपनाया है। इस मौक़े पर पीरू अपनी बच्चों के साथ सनातन धर्म में शामिल हुए हैं।
ज़िले सामाजिक कार्यकर्ता जयस भट्ट ने कहा कि पीरू भाई लगातार उनके संपर्क में थे और उन्होंने सनातन धर्म में रुचि प्रकट की थी, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से उन्हें प्रेरित कर आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हिंदू धर्म में शामिल किया गया है। पीरू भाई और उनका परिवार सनातन धर्म से बेहद प्रभावित है और आज हिंदू धर्म अपना कर पूरा परिवार प्रसन्न है।