अलीराजपुर। सोंडवा थाना क्षेत्र के बेजड़ा गांव के ग्रामीणों से कथित तौर पर सोने के सिक्के छीन कर लाने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर FIR और निलंबन के बाद आज निलंबित थाना प्रभारी विजय देवड़ा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कार्यवाहक निरीक्षक बेहद भावुक अंदाज़ में अपना पक्ष रखते नज़र आ रहे है। टीआई ने वीडियो में रोते हुए खुद को बेगुनाह करार दिया है। वहीं, सोंडवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो पर भी उन्होंने कई आरोप लगाए है। टीआई ने अपने ऊपर लगे चोरी के आरोपो पर दुःख व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दरअसल, रमकु बाई का सोंडवा थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी सहित कुल 4 पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने रमकु बाई के घर में जबरन घुस कर उसके साथ मारपीट की और दबाव पूर्वक घर में ज़मीन के अंदर दबा कर रखे सोने के सिक्के निकाल कर अपने साथ ले गए। रमकु बाई और उनके परिजनों का दावा है कि उन्हें ये सिक्के गुजरात में मजदूरी करने के दौरान एक पुराने मकान की खुदाई के वक़्त मिले थे।
महिला ने बताया कि उन सिक्कों को उसने अपने साथ लाकर गाँव में अपने घर में पुनः ज़मीन में गाड़ दिए थे, लेकिन पुलिस को इस बात की भनक लग गई और सोंडवा थाना प्रभारी सहित 3 अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर उससे सभी 240 सोने के सिक्के छीन लिए और अपने साथ ले गए। बेजड़ा गाँव की रमकु बाई और उनके परिजनों के साथ हुई इस घटना की जानकारी धीरे-धीरे पूरे गाँव में फ़ैल गई, और गाँव वालों ने मिल कर परिजनों के साथ सोंडवा थाना पहुँचकर इस घटना की शिकायत पुलिस से की। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाँच प्रारम्भ की।
जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर टीआई और 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इसी बीच टीआई ने वीडियो बनाकर अपने आप को बेगुनाह बताया है। वीडियो में विजय देवड़ा ने अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक और जिले के किसी भी अन्य अधिकारी से जाँच न कराए जाने की भी बात कही है। विजय देवड़ा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक पहले ही जाँच एसडीओपी श्रद्धा सोनकर को सौंप चुके है। अब देखना होगा कि निलंबित टीआई विजय देवड़ा का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में क्या मोड़ आता है। IBC24 से वैभव शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Man Heart Attack On Liquor Shop: शराब की दुकान पर…
11 hours agoभोपाल गैस त्रासदी : जीवित बचे लोगों की अगली पीढ़ी…
17 hours agoमप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
18 hours ago