भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में राजधानी समेत कई हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार कम हैं। मौसम विभाग ने कई हिस्सों में येलो अलर्ट जाती किया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के उत्तर पश्चिम हिस्से के पास मानसूनी सिस्टम बना है, जिसकी वजह से प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बताया गे कि मानसूनी सिस्टम वेलमार्क लो बनने के कारण नमी आ रही है।
Read More : उम्रकैद की सजा में से 10 साल पूरे कर चुके कैदियों को मिलेगी जमानत! SC ने रखी ये शर्त
MP Weather Update : मौसम विभाग ने ग्वालियर, सागर संभाग के जिले समेत भिंड, सीहोर, देवास, बैतूल जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में मानसूनी सिस्टम की वजह से कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी का सितम भी झेलना पड़ सकता है।