Latest Bhopal News Hindi
भोपाल : ये खबर उन शराब प्रेमियों के लिए अलर्ट है, जो टॉप ब्रांड की शराब के दीवाने हैं। भोपाल में आबकारी विभाग ने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है। दरअसल विभाग ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो टॉप ब्रांड की शराब में मिलावट कर रहे थे।
Latest Bhopal News Hindi : आरोपियों ने बताया कि शराब बोतल से 15 से 20 फीसदी शराब निकाल कर उसमें पानी और दूसरी सस्ती शराब मिलाते थे और बाद में उसे सील करके बेच देते थे। निकाली गई शराब को खाली बोतलों में पानी मिलाकर पैक कर देते थे। आबकारी टीम ने आरोपियों के पास से 11 लाख रुपए की शराब भी जब्त की है।
आबकारी विभाग के अनुसार आरोपियों ने ये भी बताया है कि ये शराब हरियाणा से तस्करी कर ट्रेन से लाई गई थी। अब पुलिस इसके मुख्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आबकारी विभाग ने भी अवैध शराब में मिक्सिंग किए जाने की बात को गंभीर माना है। मिलवाट की शराब टेस्टिंग की रिपोर्ट में बताया गया कि मिलवाट के कारण शराब जहरीली भी हो सकती है। आबकारी विभाग ने कहा कि जांच के कई पाइंट गोपनीय है। इसलिए पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है।
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
6 hours ago