Reported By: Anshul Mukati
,Akshay Kanti Bam Latest News : इंदौर। कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय बम और उनके पिता कांति बम को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। अक्षय बम और उनके पिता कांति बम 17 साल पुराने मामले में धारा 307 में जारी हुए वारंट के चलते फरार चल रहे थे। अग्रिम जमानत मिलने के बाद अक्षय बम को राहत मिलेगी क्योंकि इस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस भी प्रदर्शन कर रही थी।
Akshay Kanti Bam Latest News : लोकसभा चुनाव के चर्चित कांग्रेस प्रत्याशी जो ऐन वक्त पर भाजपा में शामिल हो गए उनको आज हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। एक पुराने जमीन विवाद में ट्रायल कोर्ट ने उनके खिलाफ धारा 307 बढ़ाने के आदेश दिए थे और सुनवाई के दौरान गैर हाजिर रहने पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो गया था। इस मामले में उनके पिता कांतिलाल बम और अन्य आरोपियों को को पेश होने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद आज हुई हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई में अक्षय बम और उनके पिता को अग्रिम जमानत का लाभ दिया गया।
अक्षय बम के फरारी को लेकर शहर में कांग्रेस के द्वारा कई प्रदर्शन करते हुए उनकी सुचना देने वाले पर इनाम भी घोषित किया था। कांग्रेस ने अक्षय बम को लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन ऐनवक्त पर नाम वापसी के अंतिम दिन अपना फार्म वापस लेकर अक्षय ने कांग्रेस को संकट में डाल दिया था और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही मैदान में नहीं रहा। जिसके चलते नोटा को वोट देने की अपील कांग्रेसियों को करना पड़ी थी।
मप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
3 hours agoMP Dewas Crime News: फटी रह गई पुलिस की आंखे,…
5 hours ago