Ajay singh on pro scindia leaders

इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी टिकट, कांग्रेस नेता की दो टूक, सिंधिया को किया चैलेंज

Ajay singh on pro scindia leaders कांग्रेस नेता अजय सिंह का बयान, पिछली बार सरकार गिराने वालो को नहीं मिलेगी टिकट

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2023 / 12:06 PM IST
,
Published Date: May 19, 2023 12:05 pm IST

Ajay singh on pro scindia leaders: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना तय है। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसके अलावा कई दल अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में कूद गए है। चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रहीं है। तो वहीं नेताओं का का बयानवाजी और बार पलटवार का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

Ajay singh on pro scindia leaders: कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि पिछली बार सरकार गिराने वालो को इस बार के चुनाव ने टिकट नहीं मिलेगा। प्रायश्चित करने के लिए वे कांग्रेस में आ सकते है। आगे उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे को चंबल में आजमा लें क्या होता पता चला जाएगा। कांग्रेस की 2018 से बेहतर स्थिति है। इस बार खुले मन से जनता भी कह रही है कांग्रेस की सरकार आएगी। जनता शिवराज जी को देख देखकर थक गई है।

Ajay singh on pro scindia leaders: आगे उन्होंने कहा कि जहां भी खरीद फरोख्त करके सरकार गिराई गई है, वहां बड़ी ताकत से कांग्रेस आई है। कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया जी के जाने के बाद आजाद फील कर रहे है। सिंधिया ट्रस्ट की जमीनों के मामले में अजय सिंह ने कहा कि कितनी संपत्ति चाहिए किसी व्यक्ति को ये तो भगवान जाने।

ये भी पढ़ें- 28 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें उनका कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- पैसों के लिए चौकीदार की नौकरी, रहने के लिए बनाया खाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers