Jitendra Singh will be in-charge of MP Congress
New Congress in-charge PDF : भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने एक बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों के प्रभारी बदलकर नए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। तो वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नए प्रभारी जितेंद्र सिंह होंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ये निर्णय लिया है। बीजेपी के साथ अब देखा जा रहा है कि कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है।
New Congress in-charge PDF : तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस को साफ नजर आ रहा है कि अगर बीजेपी या फिर यों कहें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करना है। तो अब कांग्रेस को कड़े फैसले लेने होंगे। हालांकि जब एमपी सुरजेवाला को एमपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था तब प्रदेश कांग्रेस में बगावत के सुर भी देखने को मिले थे जिसकी वजह से भी कांग्रेस आलाकमान ने ये फैसला लिया।