आगर मालवा : Passengers saved the respect of deranged woman in agar malwa आगर मालवा जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 22 साल की महिला के साथ सड़क किनारे झाड़ियों में रेप की घटना सामने आई है। हालांकि महिला की आवाज सुनकर 2 राहगीर ग्रामीण युवकों ने उसे बचा लिया और सड़क निर्माण में मजदूरी करने बिहार से आए आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान राहगीरों ने बहादुरी से आरोपी का सामना कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Jabalpur News: युवा कांग्रेस ने खोला सब्जी बैंक, सोने-चांदी की तरह तोले के भाव पर बेची गई सब्ज़ियां
Passengers saved the respect of deranged woman in agar malwa पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। वहीं महिला थाने में विक्षिप्त को बचाने वाले दोनों युवकों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। महिला सेल थाना प्रभारी के अनुसार दोनों युवकों ने सराहनीय साहसिक कार्य किया है, उन्होंने समाज को मैसेज दिया है कि हमारे आसपास यदि कोई गलत कार्य हो रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना चाहिए।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
8 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
8 hours ago