आगर मालवा: Former MLA’s son beaten up, आगर मालवा में पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बेटे की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीड़ ने सरेआम पूर्व विधायक के बेटे को पीटते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि राहगीरों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। यह छावनी नाका चौराहे का मामला है। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय के छावनी चौराहे का है। घटिया विधानसभा के पूर्व विधायक रामलाल मालवीय के बेटे दीपक मालवीय बीच रास्ते में अपनी चार पहिया लगाकर खड़े थे। जब लोगों ने गाड़ी हटाने को कहा तो हंगामा करने लगे। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि उसने शराब के नशे में लोगों के साथ बदतमीजी भी की। इसी पर गुस्साई भीड़ ने पूर्व विधायक के बेटे की जमकर धुनाई कर दी। पूर्व विधायक के बेटे की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
read more: उप्र: कन्नौज रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने के मामले में ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा
जब हंगामे की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचीं और पूर्व विधायक के बेटे का बीच बचाव किया। इसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर गई। जहां आगे की कार्रवाई जारी है। एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि बीच रास्ते में वाहन खड़ा कर आवागमन बाधित करने को लेकर पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी की चालानी कार्रवाई की गई है।