Alive farmer declared dead on cooperative bank portal

MP News: साहब मैं जिंदा हूं.. अपने जिंदा होने के सबूत लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हुआ किसान

साहब मैं जिंदा हूं.. अपने जिंदा होने के सबूत लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हुआ किसान Alive farmer declared dead

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 02:39 PM IST
,
Published Date: June 7, 2023 2:38 pm IST

Alive farmer declared dead on cooperative bank portal

आगर मालवा। जिले में एक 55 वर्षीय बीमार किसान अपने जिंदा होने के सबूत लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। किसान नारायण सिंह को खाद्य विभाग और सहकारी बैंक के पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया है। नतीजतन किसान को सरकार की ओर से दी जाने वाली सम्मान निधि भी नहीं मिल रही और न ही उसे समर्थन मूल्य पर बेची अपनी फसल की रकम अब तक 2 माह बाद भी प्राप्त नहीं हुई है। सरकारी दफ्तरों की हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी अधिकारियों ने किसान को कागजो में अब तक जिंदा नहीं किया है।

Read More: बस्तर और सरगुजा में इस साल नहींं होगी हार की पुनरावृत्ति..! सांसद सुनील सोनी ने दिया बड़ा बयान 

साहब मैं अभी जिंदा हूं, मुझे जीते जी क्यों मार दिया गया। कुछ इस तरह की गुहार जिले के कानड़ निवासी नारायण सिंह बीजापारी को सरकारी महकमो में लगानी पड़ रही है। किसान के लकवाग्रस्त हो जाने पर अब उनका बेटा पिता के जिंदा होने के सबूत व शपथ पत्र लेकर कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। अपने जिंदा होने के लिए शिकायत को सीएम हेल्पलाइन से लेकर जनसुनवाई तक मे दर्ज कराने के बावजूद लंबे समय से किसान की कोई सुनवाई नहीं हो रही। करीब 20 दिन पहले 16 मई को कलेक्टर की जनसुनवाई में भी जिंदा होने की जानकारी देने के बावजूद अब तक किसान के खाते में समर्थन मूल्य में बेची गई फसल की राशी नहीं पहुंची है।

Read More: धार SP पर फूटा दिग्गी का गुस्सा, इस बात से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच छिड़ी जुबानी जंग 

किसान नारायण के बेटे संजय बिजापारी के अनुसार उन्होंने 10 अप्रैल को सरकार द्वारा की जा रही समर्थन मूल्य की खरीदी में अपनी गेंहू की उपज तो बेच दी, लेकिन आज दिनांक तक उसका भुगतान उन्हें नहीं प्राप्त हुआ है। जब जिला सहकारी बैंक में उनके द्वारा जानकारी ली गई तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते में “एकाउंट होल्डर एक्सपायर” होना दर्ज बता रहा है। साथ ही खाद्य विभाग के पोर्टल पर भी उन्हें मृत दर्ज होना बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में 19 मई 23 को आगर कलेक्टर द्वारा तहसीलदार और खाद्य विभाग को पत्र लिखकर जांच करने को कहा है, लेकिन करीब 15 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी किसान को इन कागजो में जिंदा नहीं किया जा सका है। नतीजतन फिर से किसान का बेटा अपने बीमार पिता के जिंदा होने के सबूत लेकर सरकारी विभागों में भटक रहा है।

Read More: दो पक्षों में खूनी संघर्ष.. इस बात पर शख्स ने चलाई गोली, मची अफरातफरी 

Alive farmer declared dead on cooperative bank portal जिला कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने जल्द ही इस मामले में निराकरण की बात कही है। यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर एक जिंदा इंसान को कागजो में कैसे मार दिया गया, सब कुछ सामने आने के बाद उसे जिंदा करने में क्यों इतना समय लग रहा है। इस पूरे मामले में लेतलाली करने वाले अफसरों पर क्या किसी तरह की कार्यवाही की जाएगी या इसी तरह आम आदमी सिस्टम का कहर झेलता रहेगा। किसान को इतने समय से नहीं मिल पाई सम्मान निधी का भी आखिर क्या होगा। IBC24  से दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers