आगर मालवा: 80 Year Old man Marry with 34 Year Bhauji ”ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन” ये गाना अपने जरूर सुना होगा। आज कल असल जिंदगी में भी ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही ताजा मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है, जहां 80 साल के बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से शादी की है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि बुजुर्ग और महिला की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई है। फिलहाल दोनों ने कोर्ट और मंदीर दोनों जगहों पर पूरे रीति रिवाज से सात फेरे लिए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है आशिक दादा की कहानी?
80 Year Old man Marry with 34 Year Bhauji मिली जानकारी के अनुसार मगरिया सुसनेर निवासी बालूराम खेती का काम करते हैं और सोशल मीडिया पर भी बेहद दिलचस्पी रखते हैं। बताया जाता है कि बालूराम की सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले बालूराम की दोस्ती अमरावती निवासी 34 साल की रामाबाई से हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गया भनक भी नहीं लगी और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
दोनों ने शादी करने का फैसला करके कोर्ट में शादी के लिए अर्जी दे दी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। फिर तय डेट पर दोनों ने कोर्ट में शादी की। वहीं, न्यायालय परिसर पर ही स्थित हनुमान मंदिर में कपल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर हिंदू रीति-रिवाज से भी विवाह रचाया। इस अवसर में महिला और बुजुर्ग के चुनिंदा परिचित लोग भी पहुंचे हुए थे।
▶80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 वर्षीय महिला के साथ रचाई शादी
▶ग्राम मगरिया निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 वर्षीय महिला से शादी कर ली।
▶बुजुर्ग ने न्यायालय में लिखापढ़ी कर परिसर में ही संकट मौचन हनुमान मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर हिन्दू रीति रिवाजो से शादी रचाई।… pic.twitter.com/ppcotWh8YM
— IBC24 News (@IBC24News) April 2, 2024
Follow us on your favorite platform:
Morena News : महिला के साथ मारपीट | सिविल लाइन…
2 hours ago