Again Bus Accident in MP: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलार को खरगोन के दसंगा में एक सवारी बस सूखी नदी में जा गिरी थी। इस हादसे में बस में सवार 25 यात्रियों की मौत हो गई थी। वही इस दुर्घटना को 48 घंटे ही बीते थे की अलग-अलग जिलों में दो और बसे हादसे का शिकार हो गई। इन दोनों ही घटनाओं में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। हालाँकि इन सड़क दुर्घटनाओं में किसी की मौत की खबर नहीं हैं।
पहला मामला रायसेन जिले की हैं। यहाँ एक कंटेनर से टकराकर तेज रफ़्तार बाराती बस खेत में उतर गई। इस हादसे में 18 से अधिक बारातियों को मामूली चोटें आई हैं। यह हादसा भोपाल-रायसेन सड़कमार्ग पर सामने आया हैं। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया गया। बताया जा रहा हैं की बस में क़रीब 30 बाराती सवार थे। यह बस बेगमगंज से भोपाल वापिस लौट रही थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच गई हैं।
Again Bus Accident in MP: इसके अलावा दूसरा हादसा मंदसौर जिले में सामने आया हैं। यहाँ सीतामऊ जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा हैं की दुर्घटनाकारित बस सीएम शिवराज की जनसभा में जा रही थी। यह दुर्घटना बिल्लोद गांव के निकात में घटित हुआ हैं। हादसे में दो महिलाओं के घायल होने की सूचना हैं। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया हैं।
Damoh News: बहु की इस हरकत से परेशान हुआ ससुर,…
4 hours agoGwalior Hit and Run : युवाओं के 2 पक्षों में…
5 hours ago