Arif Masood on Narsimhanand Maharaj : नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे आरिफ मसूद, कहा- ‘नफरत फैलाने का चलाया जा रहा प्रोपेगेंडा’

Arif Masood on Narsimhanand Maharaj : नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे आरिफ मसूद, कहा- 'नफरत फैलाने का चलाया जा रहा प्रोपोगंडा'

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 02:33 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 02:37 PM IST

भोपाल। Arif Masood on Narsimhanand Maharaj : पैगबंर मोहम्मद पर नृसिंहानंद महाराज के विवादित पर अब कांग्रेस आरिफ मसूद पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे। आरिफ मसूद ने कहा कि हमारे नबी के बारे में प्रायोजित ढंग से नफरत फैलाने का प्रोपोगंडा चलाया जा रहा है। महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में FIR हुई है,देश मे नवरात्रि का पर्व चल रहा है। ऐसी अप्रिय घटना कराने की कोशिश की जा रही है। लोग सावधान रहें इनकी बातों में न आएं।

read more : Woman target to have sex with 600 People : महिला ने बनाया 600 लोगों से सेक्स करने का टारगेट, अब तक सो चुकी है 480 के साथ

ये है पूरा मामला?

गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने एक बार फिर अपने विवादित बोल से हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने रावण और उसके भाइयों की तारीफ करते हुए उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।

गाजियाबाद के हिंदी भवन में अमर बलिदानी मेजर आसाराम त्यागी सेवा संस्थान की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यति ने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ की तो रावण को लेकर कहा कि उन्होंने ‘छोटी गलती’ की। उनकी गलती क्या थी, रावण ने एक छोटा सा अपराध किया और आज लाखों साल हो गए हम रावण को जला रहे हैं।’

यति ने लोगों से मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण का पुतला ना जलाने की अपील की। यति ने कहा, ‘हम हर साल जलाते हैं मेघनाद को, उसके जैसा चरित्रवान व्यक्ति इस धरती पर पैदा नहीं हुआ। हम हर साल जलाते हैं मेघनाद को उसके जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ।’

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो