supporting Nupur Sharma now the Home Minister came in action mode

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक को घर में घुस के मारा, अब एक्शन मोड में आए गृह मंत्री, दिया ये निर्देश

Minister Narottam Mishra gave a big statement regarding Nupur Sharma's controversy

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 15, 2022 2:35 pm IST

Home Minister came in action mode ; भोपाल : पूरे देश में चल रहे नूपुर शर्मा  विवाद को लेकर हर तरफ गरमा गर्मी का माहौल है हर इंसान जो नूपुर शर्मा को सपोर्ट कर रहा है उसको किसी न किसी तरफ से धमकी मिल रही है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश  के सीहोर से  सामने आया है जहा रोहित सालवी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन पर पोस्ट करने को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े: तू फिर कभी न अइयो मेरी जिंदगी में…युवती ने ट्रेन में ही ब्वॉयफ्रेंड को जड़े एक के बाद एक कई तमाचे

नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर हुआ विवाद

Home Minister came in action mode ; आपको बता दें कि रोहित सालवी मध्य प्रदेश के सीहोर के रहने वाले है जिन्होंने कुछ दिन पहले अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर “I Suppourt Nupur Sharma’ नाम की तस्वीर लगाई थी जिसके बाद से उनको धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे है। वहीं कुछ दिन के बाद कुछ अज्ञात लोगों  ने रोहित सालवी  के  घर में घुसकर  उनके साथ  मारपीट  की साथ ही धमकी दी कि अगर पोस्ट नहीं हटाया तो जान से मार देंगे । जिसके बाद इस मामले की शिकायत रोहित ने पुलिस स्टेशन में की जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया  है ।

यह भी पढ़े: West Indies दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, स्पोर्ट्स न्यूज में और क्या है खास सुनें आकांक्षा से…

गृहमंत्री ने सुरक्षा को लेकर दिए आदेश

Home Minister came in action mode ; वही इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि रोहित सालवी को मिल रही धमकियों को मैंने संज्ञान में लिया है और उनकी  सुरक्षा की  देखते हुए  एसपी को निर्देशित भी किया गया है।  वही  इस तरह से मिल रही  धमकी को देखते हुए रोहित  के घर के पास पेट्रोलिंग भी करने  के आदेश दिए गए है।  साथ ही रोहित के घर के पास डॉयल 100 का पॉइंट भी बनाया गया है .गृह मंत्री ने आगे कहा कि शांति के टापू मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था किसी को भी भंग नहीं करने दिया जाएगी।

 
Flowers