परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिता से हटाया |

परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिता से हटाया

परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिता से हटाया

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 06:33 PM IST, Published Date : July 23, 2024/6:33 pm IST

राजगढ़ (मप्र), 23 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में 25 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध मौत की जांच के चलते पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार रोक दिया और शव को वह पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने इस महिला के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी हत्या उसके ससुराल वालों ने की है। हालांकि ससुराल वालों ने इस आरोप से इनकार किया है।

महिला के भाई को ग्रामीणों से पता चला कि उसकी बहन का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।

कालीपीठ थाने के प्रभारी रजनीश सिरोटिया ने बताया, ‘मृतका रीना तंवर के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बहन की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी और अब उसके माता-पिता को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।’

उन्होंने बताया कि पुलिस सोमवार को लक्ष्मणपुरा गांव के श्मशान घाट पहुंची और चिता से अधजले शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिरोटिया ने बताया कि रीना के ससुराल वालों ने दावा किया है कि उसकी मौत किसी जहरीले जानवर के काटने से हुई है।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)