ग्वालियर: जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को बेरहमी से मार डाला। साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए कोर्ट में बेंच में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगा दी। लेकिन करीब 11 महीने बाद पुलिस ने मृतक फेरन सिंह की मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
Read More: बृहस्पत सिंह-TS Singh Deo मामले में आया नया मोड़, जानिए पूरा माजरा
दरअसल हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले फेरन जाटव की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने के 9 दिन पहले ही उसकी पत्नी, प्रेमी और एक अन्य साथी ने उसकी हत्या कर दी थी और एक सूखे कुएं में उसका शव ठिकाने लगा दिया था। लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर रही पत्नी ने पुलिस पर दबाव बनाने और कोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही फेरन जाटव का कंकाल भी बरामद कर लिया है। जबकि हत्या में शामिल एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: