85 thousand students took advantage, see this date; भोपाल ; मध्यप्रदेश में CLC के तहत चल रहे एडमिशन को लेकर कल काउंसलिंग के जरिये चौथे राउंड में सत्यापन करने का रविवार को अंतिम दिन था। इस काउंसलिंग में हज़ारो की तादात में स्टूडेंट्स ने पंजीयन करा कर कॉलज में अपनी जगह पक्की करा ली है। आपको बता दें कि अभी तक यूजी पीजी में 85 हज़ार स्टूडेंट्स ने सत्यापन करा लिया है। जबकि दोनों में लगभग 90 हज़ार पजीयन हुए है , जल्द ही कॉलेज द्वारा खेली सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। वही स्टूडेंट्स मात्र 1 हज़ार फीस जमा कर कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे।
यह भी पढ़े; राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शेउली को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
रविवार को हज़ारो स्टूडेंट्स ने कराया सत्यापन
85 thousand students took advantage, see this date;मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने इस काउंसलिंग के जरिये स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। 12वीं के परिणाम आने में देरी होने की वजह से छात्र कॉलेजों में दाखिला नहीं रहे थे जिसको देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इस काउंसलिंग को आगे बढ़या ताकि छात्र का साल ख़राब न हो और खाली पड़ी सीटों को भरा जा सके।
यह भी पढ़े; कुपोषण से मुक्ति के लिए एक्शन मोड पर सरकार, अब आंगनबाड़ी में बच्चों को कराया जाएगा बाल भोज
1 हज़ार फीस जमा कर कॉलेज में स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकेंगे
85 thousand students took advantage, see this date :वही विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यूजी में 63 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया था, जिसमें से करीब 60 हजार स्टूडेंट्स ने सत्यापन कराया है। वही पीजी में 26 हजार स्टूडेंट ने पंजीयन कराया ,तो वही 24 हजार विद्यार्थियों ने सत्यापन कराया है. रविवार को आखिरी दिन होने की वजह से कॉलेजों के स्टाफों को रविवार के दिन उपस्थित होने के आदेश दिए गए थे। ताकि स्टूडेंट्स को कॉलेजों में सत्यापन करने में तकलीफ न हो वही रविवार को आखिरी दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए पंजीयन और सत्यापन कराया। कॉलेजों में एडमिशन के लिए पांच अगस्त आखरी तारीख है जिसके जरिये स्टूडेंट्स फीस जमा कर दाखिला ले सकेंगे।
Doctor Became Girl : इतना नशा किया कि लड़की बन…
5 hours ago