टीकमगढ़: bulldozer on illegal occupation MP में आज एक बार फिर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला। टीकमगढ़ में प्रशासनिक टीम ने आज दो स्थानों पर अवैध कब्जा हटाया। पहली कार्रवाई टीकमगढ़ झांसी हाईवे रोड पर कलेक्ट्रेट और नगरपालिका के ठीक सामने की गई। यहां सड़क किनारे बनी करीब एक दर्जन पक्की दुकानों को जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद दोपहर में ग्राम पंचायत जुड़ावन में राजेंद्र सागर बांध के भराव क्षेत्र में बोई गई फसल को नष्ट किया गया।
Read More: ‘कोयला और बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश’ पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार ने साधा निशाना
bulldozer on illegal occupation तो वहीं ,जबलपुर में कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक लोगों ने मनमाने तरीके से कब्जा कर चाय पान के ठेले से लेकर दुकानें सजा रखी थी,यही वजह है कि भू माफियाओं के खिलाफ जमकर गरजने वाला जबलपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर जिले के मुखिया के कार्यालय परिसर में भी जमकर गरजा,और यहां सालों से अवैध तरीके से कब्जा कर चाय पान से लेकर फोटो कॉपी की दुकान चलाने वालों पर कहर बनकर टूटा,आलम ये था कि बुल्डोजर के पंजों ने चंद मिनटों में अवैध कब्जों को उखाड़ फेंका।
Dr. Mohan Yadav News: डॉ मोहन यादव का विपक्षी दलों…
10 hours agoमप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
10 hours ago