Bengaluru Interactive Session

बेंगलुरु इंटरएक्टिव सेशन में सीएम डॉ. मोहन यादव का संबोधन, कहा- ‘मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं’

Bengaluru Interactive Session : उस मार्ग के माध्यम से निश्चित ही दुनिया देखेगी और भारत अपना उचित स्थान हासिल करेगा।

Edited By :   Modified Date:  August 8, 2024 / 05:55 PM IST, Published Date : August 8, 2024/5:55 pm IST

Bengaluru Interactive Session : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन ओन इन्वेस्टमेंट ऑपच्युनिटीज इन मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से एवीजीसी-एक्सआर नीति 2024 लॉन्च की। इस अवसर पर गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रमुख उद्योगपति व निवेशक भी उपस्थित रहे। इस दौरान उद्योगपतियों को राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश की सुविधाओं की जानकारी देती फिल्म एडवांटेज एमपी का प्रदर्शन किया गया एवं प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विभाग अनुसार प्रेजेंटेशन दिया गया।

read more : Paris Olympics 2024 : युवा पहलवान अमन सहरावत की सेमीफाइनल में एंट्री, अल्बानिया के पहलवान को किया चारों खाने चित्त, बस एक कदम दूर मेडल 

मोदी जी के नेतृत्व में 5वीं इकोनॉमी वाला देश बना भारत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कुछ साल पहले भारत की इकोनॉमी की दृष्टि से कहीं गिनती नहीं होती थी। लेकिन कम समय के अंदर हम अपने उपलब्ध संसाधनों और बौद्धिक क्षमता के बलबूते पर दुनिया की पांचवी इकोनॉमी बनाकर मोदी जी ने जो कमाल किया है, उसमें निश्चित रूप से आप सबका बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष कई चुनौतियां भी हैं। उचित मार्गदर्शन, टेक्नोलॉजी का योगदान, इच्छा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए ललक लगाते हुए नवीन अनुसंधान की नई परंपरा में नए स्टार्टअप के माध्यम से जो मार्ग खुलता है उस मार्ग के माध्यम से निश्चित ही दुनिया देखेगी और भारत अपना उचित स्थान हासिल करेगा।

 

निवेश की दृष्टि से विशेष है मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “निवेश की दृष्टि से मध्य प्रदेश बहुत अच्छा स्थान है। मध्य प्रदेश में लोग निवेश करें और कर्नाटक से भी जुड़े रहें। मेरी कल और आज में कई निवेशकों से मुलाकात हुई है। आईटी सेक्टर, एनर्जी और माइनिंग जैसी बड़ी संभावनाओं वाले सेक्टर्स के निवेशकों ने मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर बड़ा उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बीच व्यापार-व्यवसाय के नए मार्ग खोलने के लिए मैं बेंगलुरु आया हूं। मध्यप्रदेश में संभावित सभी क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। हम प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों की हरसंभव मदद करेंगे। 28 अगस्त को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रिजनल कॉनक्लेव हो रही है उसमें भी मैं सभी को आमंत्रित करता हूं।

 

500 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की जिसमें कर्नाटक राज्य एवं आसपास के राज्यों के निवेशकों ने सहभागिता की। 30 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग की गई जिसमें से लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एन वीडिया (Nvidia), Google, डीएचएल ग्लोबल, टेक महिंद्रा, ग्रो, माइक्रोसॉफ्ट, केनेस टेक्नोलॉजी, ए जी आई ग्लासपैक एवं किर्लोस्कर सिस्टम्स प्रमुख हैं।

 

3200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

बेंगलुरु में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में निवेशकों द्वारा प्रदेश में निवेश के लिए उत्साह नजर आया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदेश में निवेश के लिए लगभग 3200 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनसे लगभग 6 हजार 900 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

read more : Mahmood Madani on Waqf Board Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक बिल पर बोले मौलाना महमूद मदनी, प्रस्ताव को बताया दुर्भावनापूर्ण 

10 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता

बेंगलुरू में आयोजित तीसरे इंटरैक्टिव सेशन में 10 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की जिसमें नैसकॉम (NASSCOM), कनफ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज़ (CII), आइएसा, एक्लिना, टाई, सीआईएम्‌आई (CIMI), कसिआ (KASSIA), फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइज़ेशन (FIEO), एपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (AEPC) एवं फेडरेशन ऑफ़ कर्नाटक चैम्बर एंड कॉमर्स (FKCC) आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

 

15 से अधिक अन्तराष्ट्रीय राजनयिक मिशनों की भागीदारी

बैंगलोर इवेंट में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ 15 से अधिक राजनयिक मिशनों ने भागीदारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, इटली, और फ्रांस के महावाणिज्यिकों के साथ-साथ ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त, और फिनलैंड, पोलैंड, कंबोडिया, मोरक्को, पेरू, ट्यूनीशिया, नामीबिया, स्पेन इत्यादि के मानद वाणिज्य दूत शामिल हुए।

 

विभाग अनुसार निवेश की संभावनाओं पर प्रेजेन्टेशन

बेंगलुरू में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में मध्य प्रदेश में पर्यटन तथा इस क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर फिल्म का प्रदर्शन भी हुआ । मध्यप्रदेश सीआईआई के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक इन्फ़ोबींस लिमिटेड सिद्धार्थ सेठी ने प्रदेश में निवेश के अवसरों और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला। संवाद सत्र में प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों, प्रचुर संसाधनों, कुशल कार्यबल और अनुकूल औद्योगिक वातावरण पर प्रस्तुतिकरण दिया। प्रदेश में आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम सेक्टर में अवसरों पर प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने जानकारी दी। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने प्रस्तुतीकरण दिया।

 

प्रदेश में निवेश को लेकर हुए एमओयू

प्रदेश में निवेश के अवसरों पर उद्योगपतियों से संवाद सत्र में मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन(IESA) ,TiE ग्लोबल, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्टरीज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ELCINA)और एसोसिएशन आफ जियो स्पेशियल इंडस्ट्रीज(AGI) के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए।

 

निवेशकों ने अपने अनुभव सांझा किए

संवाद सत्र में लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के शिववेंकट रमानी ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक इकाई संचालन के अपने अनुभव साझा किए। लैप इंडिया राजगढ़ जिले के पीलू खेड़ी में वर्ष 2012 से केबल निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है। इसी क्रम में आईटी, शिक्षा और वित्तीय क्षेत्र में सक्रिय श्री मोहनदास पई ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक, उद्योग मित्र नीतियां , उपयुक्त अधो संरचना और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हैं । निश्चित ही मध्य प्रदेश देश मे औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र होगा। इन्फ़ोबींस लिमिटेड के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ सेठी ने प्रदेश में निवेश के अवसरों और उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण की बात कही।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp