Adani Group will invest 3500 crores in Guna and Shivpuri, these industries will be started

Regional Industry Conclave : गुना और शिवपुरी में 3500 करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप, शुरू होंगे ये उद्योग, इतने हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

गुना और शिवपुरी में 3500 करोड़ का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप, शुरू होंगे ये उद्योग, Adani Group will invest 3500 crores in Guna and Shivpuri, these industries will be started

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date:  August 29, 2024 / 12:36 PM IST, Published Date : August 28, 2024/2:44 pm IST

ग्वालियरः Adani Group will invest 3500 crores  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू हो गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरुआत की। इस मौके पर अडानी पोर्ट्स के प्रबंध संचालक करण अडानी ने कहा कि अडानी ग्रुप गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस के सेक्टर में इन्वेस्ट करने जा रहा है। ये इन्वेस्टमेंट 3500 करोड़ का होगा। इससे 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Read More : Gwalior Regional Industries Conclave: रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में संभाग के व्हाइट स्टोन पर रहेगा फोकस, एडिशनल सेक्रेटरी ने दी अहम जानकारी 

ग्वालियर में उद्योगपतियों ज्यादा दिलचस्पी

Adani Group will invest 3500 crores  बता दें कि उज्जैन और जबलपुर के मुकाबले ग्वालियर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों की दिलचस्पी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि देश के 7 बड़े रोड कॉरिडोर ग्वालियर-चंबल रीजन से होकर या इसके पास से गुजरते हैं। 9 सेक्टर के इंडस्ट्री प्रमुखों ने ग्वालियर-चंबल रीजन में अपने उद्योग लाने की दिलचस्पी दिखाई है। गोदरेज कंपनी ग्वालियर में साढ़े 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। पर्सनल केयर के बाद अब होम केयर और हेयर केयर में एक्सटेंशन के लिए ग्वालियर के मालनपुर में आज नई यूनिट शुरू होने जा रही है।

Read More : Regional Industry Conclave : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू, प्रभारी मंत्री सिलावट बोले- रखी जाएगी ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों नई नींव, सांसद ने भी कह दी ये बड़ी बात 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers