Actress Sara Ali Khan Reach Indore for Shoot Film luka chuppi 2

फिल्म लुकाछुपी – 2 की शूटिंग के लिए मिनी मुंबई पहुंची सारा अली खान, सीख रही इंदौरी भाषा और रहन-सहन

फिल्म लुकाछुपी - 2 की शूटिंग के लिए मिनी मुंबई पहुंची सारा अली खान! Actress Sara Ali Khan Reach Indore for Shoot Film luka chuppi 2

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 11:10 pm IST

इंदौर: Actress Sara Ali Khan Reach Indore अभिनेत्री सारा अली खान शूटिंग के लिए इंदौर आई हुई हैं। सारा फिल्म लुकाछुपी – 2 की शूटिंग के लिए मिनी मुंबई में आई हैं है। यहां एक महीने तक अन्नपूर्णा चौपाटी, क्रिश्चियन कॉलेज, गायत्री नगर, बड़ा रावला सराफा और राजवाड़ा में शूटिंग होगी। जल्द ही फ़िल्म अभिनेता विक्की कौशल भी यहां आने वाले हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Actress Sara Ali Khan Reach Indore मीडिया से बात करते हुए सारा ने कहा कि आपके इंदौर में बहुत ठंड है। सारा ने अपनी फिल्म के एक गाने पर डांस भी किया। बता दें कि एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान इस फिल्म के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए दोनो इंदौरी भाषा और रहन-सहन भी सीख रहे हैं।

Read More: इधर बट चुका था शादी का कार्ड, उधर लड़के वालों से ही 1.10 लाख लेकर फरार हुई होने वाली दुल्हन और उसकी मां

 
Flowers