Accused of pasting inflammatory leaflets in the temple arrested : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमलानगर इलाके में अन्नपूर्णा मंदिर में माहौल बिगाड़ने के इरादे से भड़काऊ पर्चा चिपकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंदिर के पदाधिकारी से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसके नाम से पर्चे चिपकाएं थे।
Accused of pasting inflammatory leaflets in the temple arrested : बता दें कि अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में 27 फरवरी को मंदिर पदाधिकारी केशर सिंह ने कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके नाम से मंदिर परिसर में भड़काऊ बयानों वाला पर्चा चिपका था। इस पर्चे को सामाजिक और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए चिपकाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गयी।
Accused of pasting inflammatory leaflets in the temple arrested : टीम ने मंदिर से लेकर आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसके आधार पर कमलानगर के कोटरा सुल्तानाबाद में रहने वाले खुवेन्द्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने पोस्टर चिपकाने की बात को स्वीकार किया। आरोपी रीजनल रिसर्च लेबोरेटरी में संविदा पर प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर काम करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गयी मफलर और शर्ट, कंप्यूटर को जप्त किया है।
CM Dr Mohan Yadav News : सीएम डॉ मोहन यादव…
3 hours agoSagar News : नविवाहिता का फंदे पर लटाक मिला शव।…
5 hours ago