Accused arrested for blackmailing girl in bhopal

सहेली को भेजती थी न्यूड फोटो, जब सामने आई सच्चाई तो लड़की के उड़ गए होश

crime news : भोपाल शहर में ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में जॉब करने वाली एक लड़की को जिसे अपनी सहेली मानकर लड़की चेट कर प्राइवेट फोटो ....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: August 24, 2022 12:10 am IST

भोपाल । crime news : भोपाल शहर में ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी में जॉब करने वाली एक लड़की को जिसे अपनी सहेली मानकर लड़की चेट कर प्राइवेट फोटो शेयर करती रही। वह लड़का निकला। इस बात का खुलासा तब हुआ जब फेसबुक आईडी पर लड़की बने लड़के ने अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए मांगे।

सायबर सेल एसपी वैभव श्रीवास्तव के मुताबिक, पीड़िता कुछ वक्त पहले अपनी इसी ब्लैकमेलर सहेली के साथ समलैंगिक विवाह करने वाली थी। ऐसे में दोनों के बीच हर तरह की चैटिंग होती थी। लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों का संबंध टूट गया। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने फर्जी आईडी बनाई और लड़की बनकर चैट करने लगा।

read more :  बच्‍चा पैदा होने पर सीधे आपके एकाउंट में पैसा भेजेगी सरकार, जानें क्या है इस योजना की क्राइटेरिया

इस दौरान उसने पीड़िता के न्यूड फोटो और वीडियो ले लिए। इसके बाद 15 लाख की मांग कर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता युवती ने 22 जुलाई को इस मामले की शिकायत स्टेट सायबर सेल में की थी। पुलिस ने जांच के बाद दमोह से ब्लैममेलर 25 साल के आकाश ठाकुर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी प्राइवेट जॉब करता है। उसकी करतूतों का पता नहीं चल जाए, इसलिए उसने कभी फोन पर बात नहीं की।