Abdul Razzaq's family members also have connections with terrorists

सिर्फ कुख्यात अब्दुल रज्जाक का ही नहीं परिवार के सदस्यों का भी है आतंकवादियों से कनेक्शन, भतीजी और दामाद की तलाश में केरल पुलिस

परिवार के सदस्यों का भी है आतंकवादियों से कनेक्शन! Abdul Razzaq's family members also have connections with terrorists

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 11:45 pm IST

जबलपुर: connections with terrorists एंटी माफिया मुहिम के दौरान NSA के तहत जेल में बंद जबलपुर के कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के परिजन के आतंकी कनेक्शन की भी बात सामने आई है। अब्दुल रज्जाक की भतीजी अजरा और दामाद शाकिब की तलाश में केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच जबलपुर पहुंची है।

Read More: ऑनलाइन परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, परीक्षा के दिन ही जमा करनी होगी आंसरशीट, छुट्टियों कोछोड़कर रोज होंगी परीक्षाएं

connections with terrorists बताया जा रहा है कि शाकिब, बैंक फ्रॉड का अंतरराष्ट्रीय गिरोह चलाता है, जिसकी राशि का इस्तेमाल टेरर फंडिंग में किए जाने की भी आशंका है। शाकिब पर आरोप है कि बीते दिनों उसने केरल के को-ऑपरेटिव बैंक का पासवर्ड हैक कर 1 करोड़ 80 लाख रुपए निकाले थे, जिसे उसने अपनी पत्नि अजरा के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया था।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की सभी नगर पालिकाओं के लिए 5 करोड़ और नगर पंचायतों के लिए 3 करोड़ स्वीकृ​त किए जाने की घोषणा

इस बैंक फ्रॉड की जांच कर रही केरल पुलिस ने जांच और कार्रवाई के लिए जबलपुर पुलिस की मदद मांगी है। इधर, पता चला है कि शाकिब अपनी पत्नी अजरा के साथ जबलपुर से तुर्की शिफ्ट हो गया है। वहीं, से वो अब्दुल रज्जाक के कई कारोबार संभालता है।

Read More: 2023 की चुनाैती बड़ी..मीटिंग से मोर्चाबंदी! अभी से बिछने लगी है सियासी बिसात

 
Flowers