AAP active for Madhya Pradesh assembly elections : भोपाल। मध्यप्रदेश में तीसरी ताकत बनने के लिए संघर्ष कर रही आम आदमी पार्टी 230 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी है। आम आदमी पार्टी ने चुनावी जमावट के साथ बीजेपी और कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकती है।
read more : TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गिरी गाज, इन आरोपों के तहत दर्ज हुई FIR
AAP active for Madhya Pradesh assembly elections : दरअसल, अब पार्टी कांग्रेस के वचन पत्र और बीजेपी के संकल्प पत्र के आधे अधूरे वादों की सच्चाई और हकीकत बताने जनता के बीच अपनी कार्यकर्ताओं की फौज लेकर पहुंचेगी। इसके साथ के 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विजन भी पब्लिक के बीच रखा जाएगा। हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल आप पार्टी को चुनौती नहीं मानते है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बोला कि भाजपा ने संकल्प पत्र और कांग्रेस ने अपने वचन पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
AAP active for Madhya Pradesh assembly elections : आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्रों को लेकर आम जनता तक जाएगी और पोल खोल अभियान के जरिए इनकी हकीकत बताएगी। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने आप की इस कवायद पर कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कभी खुद अपने वादे पूरे नहीं किए।
read more : नकली दवाओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सख्त, 71 कंपनियों को जारी किया नोटिस
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक चुनावी मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में ही रहा है, लेकिन साल 2023 का चुनावी रण काफी दिलचस्प हो चुका है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के अलावा एआईएमआईएम, जयस, समाजवादी पार्टी ,बसपा समेत अन्य दल भी दम भर रहे हैं। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि चुनावों पर यह पार्टियां कितना असर डाल पाएंगी, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को इनसे अपने वोट कटने का खतरा जरूर है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
5 hours ago