टीकमगढ़।Tikamgarh Thappad Kand: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरगुवां में किसान की मौत का मामला सामने आया है। नाराज परिजनों ने बल्देवगढ़-बड़ागांव रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी लगते ही बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंची। लोगोंको समझाने के दौरान उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। जवाब में युवक ने भी थाना प्रभारी के गाल पर चांटा जड़ दिया, जिससे मामला बिगड़ गया। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही टीकमगढ़ एसडीओपी राहुल कटरे मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।
मृतक के परिजन रामकिशन लोधी ने बताया कि, रविवार रात किसान गोकुल लोधी घर से खेत पर जाने के लिए निकला था। आज सुबह करीब 6 बजे परिजनों को सड़क पर उसका शव पड़े होने की सूचना मिली। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन बड़ागांव थाने शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान बड़ागांव थाना पुलिस ने बुडेरा थाने का मामला बात कर परिजनों को लौटा दिया। पुलिस के रवैया से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
Tikamgarh Thappad Kand: वहीं मामला बिगड़ता देख बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता मौके पर पहुंच गई। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे एक युवक को चांटा मार दिया। इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच गहमा- गहमी का माहौल बन गया। करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया गया। आरोपी की पहचान करने में जुटी पुलिस इस मामले में एडिशनल एसपी सीताराम सत्या का कहना है कि, बड़ागांव थाना प्रभारी जाम हटाने मौके पर पहुंची थी। किसी दौरान एक युवक से विवाद हो गया और उसने थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Follow us on your favorite platform: