इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में दो कारखानों में भीषण आग लगी |

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में दो कारखानों में भीषण आग लगी

इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में दो कारखानों में भीषण आग लगी

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 01:52 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 1:52 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 दिसंबर (भाषा) इंदौर के एक औद्योगिक क्षेत्र में दो कारखानों में सोमवार को भीषण आग लग गई और अग्निकांड में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है ।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक का दाना बनाने वाले कारखाने में पहले आग लगी और कुछ ही देर में लपटों ने इससे सटी उस इकाई को भी अपनी जद में ले लिया जहां पैकेजिंग का कागज बनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि कारखानों में आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और अग्निकांड में किसी जनहानि की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

चश्मदीदों ने बताया कि कारखानों से उठते काले धुएं का गुबार काफी दूर से देखा जा सकता था।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers