विदिशा, 18 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के विदिशा में एक व्यक्ति ने 50 रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मनोज मिश्रा ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर गंजबासौदा शहर के काला पत्थर इलाके में हुई।
एसडीओपी ने बताया, ‘रामस्वरूप अहिरवार और दिनेश अहिरवार के बीच 50 रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। रामस्वरूप ने दिनेश को सुनसान जगह पर ले जाकर पत्थरों से उसकी हत्या कर दी और फिर कपड़े से उसका गला घोंट दिया।’
अधिकारी ने बताया कि रामस्वरूप को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
भाषा योगेश माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Bhopal News : 11वीं के छात्र की ट्रेन से कटकर…
3 hours ago