मध्यप्रदेश के मोचीपुरा में सात सितंबर को गणपति जुलूस पर पथराव मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश |

मध्यप्रदेश के मोचीपुरा में सात सितंबर को गणपति जुलूस पर पथराव मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के मोचीपुरा में सात सितंबर को गणपति जुलूस पर पथराव मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 08:39 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 8:39 pm IST

रतलाम, 14 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के मोचीपुरा इलाके में पिछले सप्ताह हुई हिंसा और उसमें एक व्यक्ति की मौत के मामले में शनिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रतलाम के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेश बाथम ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त कलेक्टर आर.एस. मंडलोई पथराव की घटना, उसके बाद हुए लाठीचार्ज और इसके कारण कथित तौर पर हुई एक व्यक्ति की मौत की जांच करेंगे और एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

सात सितंबर की रात को गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया, जिसके बाद कई दक्षिणपंथी समूहों ने स्थानीय पुलिस थाने का घेराव कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद लाठीचार्ज करना पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के सिलसिले में करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दक्षिणपंथी संगठनों ने कथित तौर पर लाठीचार्ज में प्रकाश मेदा नाम के व्यक्ति की मौत की गहन जांच की मांग को लेकर 10 सितंबर को मौन विरोध मार्च निकाला था।

सरकार ने 10 सितंबर को रतलाम के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला कर दिया था, जिनकी जगह नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को नियुक्त किया गया था।

कुमार ने हिंसा के सिलसिले में स्टेशन रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक को हटा दिया। उनकी जगह औद्योगिक क्षेत्र थाने के प्रभारी राजेंद्र वर्मा को तैनात किया गया है।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers