धरम गौतम, जबलपुर:
Young Man Murdered An Axe: जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया मड़वा में एक युवक ने हंसी मजाक से नाराज होकर दूसरे युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। दरअसल ग्राम पिपरिया निवासी चैन सिंह पाल और धर्मदास मल्लाह नामक दोनों के बीच बुधवार की रात हंसी मजाक होते-होते बहस हो गई और धर्मदास चैन सिंह को मारने की धमकी देते हुए चला गया।
Young Man Murdered An Axe: अगले दिन धर्मदास कुल्हाड़ी लेकर आया और चैन सिंह के घर के सामने गाली गलौज करने लगा जिसपर चैन सिंह की पत्नी ने आपत्ति जताई और जैसे ही यह सब सुनकर चैन सिंह अपने घर से बाहर आया तो धर्मदास ने कुल्हाड़ी से वार कर चैन सिंह को घायल कर मौके से फरार हो गया। आनन फानन में चैन सिंह को इलाज के लिए पाटन के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले पर पुलिस ने आरोपी धर्मदास के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।