सागर: MP Hospital Fire News : मध्य प्रदेश के सागर जिले में रोड पर स्थित भाग्योदय हॉस्पिटल में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां अचानक से अस्पताल परिसर में आग लग गई। यह हादसा ऑक्सीजन सिलेंडर फटने के कारण हुआ है। जिसकी वजह से एक जोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका दहल उठा। फिलहाल जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन अस्पताल में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट न पहुंचे।
MP Hospital Fire News : हादसे के बाद अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और कई लोग डर के मारे बाहर निकल आए।
आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच अस्पताल में मौजूद मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकालने का काम भी तेजी से किया गया।
Follow us on your favorite platform: