PM Modi’s Damoh Visit : दमोह। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीते मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान किया गया तो वहीं मिजोरम के सभी 40 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है। आज बुंदेलखंड के जिला दमोह में कोई प्रधानमंत्री 34 साल बाद आया है। पीएम मोदी आज दमोह दौरे पर हैं। दमोह संसदीय सीट है जहां से पीएम मोदी के मंत्री प्रहलाद पटेल यहीं से आते हैं। पीएम मोदी ने दमोह में पहुंचकर बुंदेली भाषा से भाषण की शुरूआत की।
PM Modi’s Damoh Visit : पीएम मोदी जैसे ही दमोह में पहुंचे उनका जोरशोर से स्वागत किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक समेत दमोह में 8 विधानसभा सीटो के प्रत्याशियों की मौजूदगी देखी जा रही है। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बुंदेली में की। पीएम मोदी अपने भाषण में सबसे पहले बुंदेली में कहा कि ‘सबई जनो हो हमई तरफ से राम राम पहुंचे’..! जैसे ही पीएम मोदी ने ये बात कही वैसे ही पूरी जनता कुर्सियों से खड़ी हो गई और मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे। उन्होंने कहा कि दमोह में एक तरफ जैन तीर्थ कुंडलपुर और जागेश्वर नाथ धाम है और दूसरी ओर आल्हा उदल की शौर्य भूमि भी है। ये भूमि रानी दुर्गावती और अवंतिबाई की कर्मस्थली भी रही है।
PM Modi’s Damoh Visit : पीएम मोदी ने कहा कि आज दमोह में आज पूरा मतदाता कह रहा है। एक बार फिर बीजेपी सरकार। पीएम मोदी ने जी20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि आज जी20 समिट का प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है। खेलों की दुनिया में आज भारत परचम लहराता जा रहा है। भारत की एक गाथा ‘बुंदेले हर बोलो’ हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और आज भारत का गौरव गान हम पूरी दुनिया को सुना रहे हैं। आज मध्यप्रदेश में शहर हो या गांव हर व्यक्ति यही कह रहा है कि एमपी के मन में मोदी..!
PM Modi’s Damoh Visit : पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस की राज में गरीब और गरीब होते गए। अमीर और अमीर होते गए। कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पायी। आज पूरी दुनिया भारत में हो रही विकास की चर्चा कर रही है। 2014 में जब हम सरकार में आए, हमारा सेवाकाल शुरू हुआ। तब हमारा देश दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें नबर पर था। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने हजारों करोड़ के घोटाले किए। कांग्रेस नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटा है। कांग्रेस के लिए देश का विकास जरूर नहीं है।
PM Modi’s Damoh Visit : दमोह में पीएम मोदी ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी से सचेत रहने का समय है। यह वह पार्टी है जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है। कांग्रेस के लिए राज्य और देश का विकास महत्वपूर्ण नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से नियंत्रित होते हैं। वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। जब रिमोट काम करता है तो सनातन (धर्म) को गाली देते हैं। कल, जब रिमोट काम नहीं कर रहा था तो उन्होंने पांडवों के बारे में बात की और कहा कि पांच पांडव हैं भाजपा में। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं।
दमोह के इस विहंगम दृश्य से साफ है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का वंदन। https://t.co/E1CDI4jp6V
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2023
इंदौर में 1,000 रुपये के इनाम के लिए प्रशासन को…
2 hours ago