भोपालः सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के जरिये 77 लाख किसानों के खाते में 1 हजार 540 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है, जिसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई के इस संकट काल में किसानों के खाते में मात्र दो हज़ार रुपये की राशि डालकर ये इसे किसानों का सम्मान और किसानों का कल्याण बता रहे हैं?
Read More: कल IND-PAK के बीच होगा महामुकाबला, सीएम शिवराज ने Team India को दी अग्रीम बधाई
वास्तव में किसानों का कल्याण और सम्मान करना हो तो हमारी सरकार की तरह उनके कर्ज माफ करो और खेती को लाभ का धंधा बनाओ। उधर कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसानों के खातों में सरकार पैसे डाल रही है तो कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है?
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
5 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
6 hours ago