Katni Latest News Today : कटनी जिले को बड़ी सौगात..1066 करोड़ रुपए से अधिक विकास एवं निर्माण कार्यों का करेंगे शुभारंभ

Katni Latest News Today : डॉ मोहन यादव आज कटनी के बहोरीबंद वासियों को 1066 करोड़ रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 07:56 AM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 07:56 AM IST

भोपाल। Katni Latest News Today : मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव आज कटनी जिले को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव सबसे पहले दोपहर 1.55 पर भोपाल से डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से कटनी जिले के बहोरीबंद जाएंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे भोपाल वापस जाएंगे।

read more : New Vande Bharat Trains : देश को एकसाथ 10 वंदे भारत की सौगात..15 सितंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए सभी ट्रेनों के रूट 

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कटनी के बहोरीबंद वासियों को 1066 करोड़ रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। 1011.05 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले बहोरीबंद उद्वहन सिचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। ड्राप मोर क्राप अवधारणा के साथ खेतों में पानी पहुंचेगा।

 

बता दें कि इस परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति 1011.05 करोड़ रूपये की है। इस परियोजना से कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील के 151 ग्रामों के कृषकों की 32 हजार हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। जिसमे बहोरीबंद तहसील के 86 ग्रामों की 18800 हेक्टेयर, स्लीमनाबाद तहसील के 43 गांवों की 9345 हेक्टेयर, रीठी तहसील के 17 गांवों की 2500 हेक्टेयर और कटनी तहसील के 5 गांवों की 1355 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचिंत हो सकेगी।

 

इस परियोजना मे बरगी बांध की दांई तट मुख्य नहर की आर.डी. 102.50 किलोमीटर ग्राम भनपुरा तहसील ढीमरखेड़ा से 128.50 एम.सी.एम 12.39 क्यूमेक्स जल उद्वहन कर 151 ग्रामों मंे सिचाई का लाभ मिलेगा। इससे भूमिगत पाईप नहर प्रणाली से 2.5 हेक्टेयर चक तक 23 मीटर दवाब युक्त जल उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके बाद कृषकों द्वारा स्प्रिंकलर, ड्रिप लगाकर सिचाई की जा सकेगी। इस पद्धति की खासियत यह होगी कि सिचाई मिलने पर कृषकों को खेत समतल करने की आवश्यकता नहीं होगी और कम पानी मे अधिक उपयोगी सिचाई का लाभ एवं उत्पादन मिलेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp