9th and 10th schools will open with 50% from today

आज से 9वीं और 10वीं के स्कूल 50 फीसदी के साथ खुलेंगे.. 12वीं की कोचिंग क्लासेस भी होंगी शुरू

9th and 10th schools will open with 50% from today .. 12th coaching classes will also start

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: August 5, 2021 7:57 am IST

भोपाल।  MP में आज से से 9वीं और 10वीं के सरकारी स्कूल 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुल जाएंगे। 12वीं कक्षा की कोचिंग क्लासेस भी शुरू हो सकेंगी।

पढ़ें- आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, राजधानी में 96 और पूरे जिले के 220 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण

इसे लेकर सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे।  इसी के तहत 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। 9वीं और 10वीं की कक्षाएं हफ्ते में 1 दिन लगेंगी।

पढ़ें- BJP करेगी विद्युत नियामक आयोग के दफ्तर का घेराव.. उधर ABVP करेगी बृहस्पत सिंह के निवास के सामने प्रदर्शन

सरकार के आदेश के तहत 10वीं के लिए बुधवार और 9वीं के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers